जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ के मजेवडी दरवाजा के पास पुलिस चौकी पर शुक्रवार देररात बेकाबू भीड़ ने पथराव कर हमला कर दिया। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत पांच पीएसआई को चोट लगी है।
पुलिस के अनुसार एक धार्मिक स्थल को नोटिस दिया गया था। इसके डिमोलिशन के वक्त स्थानीय लोगों की भीड़ ने मजेवडी पुलिस चौकी को घेरकर पथराव शुरू कर दिया गया। वाहनों के साथ सरकारी बसों पर पथराव किया गया। वाहनों पर आग लगाने की कोशिश की गई।
बताया गया कि इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान अश्रुगैस के गोले भी दागे गए। पुलिस ने 174 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। रात भर कॉम्बिंग की गई है।