जमशेदपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी दमदार पकड़ बनाने के लिए भाजपा नेता व कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दी। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा महानगर के नेताओ ने सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की साथ बैठक की। बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के सफलता में 9 वर्ष पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान सभी क्षेत्र में चलाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों एवं योजनाओं से सम्बंधित विडीयो का स्क्रीन का माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन महा जनसंपर्क अभियान के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक संजीव कुमार ने किया। सांसद विद्युत वरण महतो ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म की अहमियत समझाई। सांसद ने कहा बदलते समय में “मीडिया का स्वरूप बदला है। प्रिंट मीडिया के बाद करीब 20 साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया। अब 7-8 साल पहले सोशल और डीजिटल मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2024 का चुनाव केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि दुनिया की तमाम राष्ट्रविरोधी ताकतें बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो रही है। मौके पर अनिल मोदी, संजीव कुमार, प्रेम झा,मारुति नंदन पांडेय, ज्ञान प्रकाश, कौस्तव रॉय, नारायण पोद्दार, मणि मोहंती, बिनोद सिंह, महावीर सिंह,आकाश श्रीवास्तव, गौरव नागी, अरविंदर कौर, राकेश कुमार, ओंकार सिंह, विनय कंचन, रितिक मुन्ना, कौशिक दत्ता, शुभम चौधरी, अनिमेष कुमार, सरजू मुखी, मुकेश कुमार, विशाल सिंह, आदर्श सिंह, विजय राव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version