नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार से त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रव्यापी ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, चार प्रभावशाली परिवारों से मिलेंगे। इस यात्रा के दौरान जनसभाएं एवं टिफिन बैठक में शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ता से भी मुलाकात करेंगे।

भाजपा मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जून को त्रिपुरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतिरबाजार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत वे अगरतला में दो प्रभावशाली परिवारों से मुलाकात करेंगे। शनिवार को ही वे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई टाउन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रतिष्ठित लोगों के साथ बातचीत करेंगे।अरुणाचल में सीबीओ और कोर ग्रुप और बीजेपी विधायक दल की बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे।

रविवार को वे सिक्किम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे असम के शिवसागर में एक और मेगा जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और

रविवार को जोरहाट में टिफिन बैठक में भाग लें। असम पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत वे चार प्रभावशाली परिवारों से भी मिलेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version