मेदिनीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पलामू में नक्सलियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी कर रही है। एनआईए की 12 सदस्यीय टीम नक्सली अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है।

बिहार के औरंगाबाद में हुए नक्सल हमले को लेकर यह एनआईए ने इन दोनों नक्सलियों के घरों पर छापेमारी ही है। टॉप माओवादी नक्सली अभिजीत यादव का घर पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में है। प्रसाद यादव का घर छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव में है। दोनों के घर छापेमारी के लिए सुबह ही एनआईए की टीम ने पहुंच गई थी।

बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर इलाके में 2015-16 में बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में कई जवानों का बलिदान हुआ था। बिहार एनआईए की टीम इसी मामले की जांच कर रही है। अभिजीत यादव पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम नाम रखा गया है जबकि प्रसाद यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम है। चार महीने पहले बिहार के गया से एसटीएफ ने अभिजीत यादव को गिरफ्तार किया था। पांच महीने पहले पलामू पुलिस ने प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। अभिजीत यादव के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में ईडी ने भी पहले कार्रवाई की है और उसके करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version