रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में बुधवार को रिम्स के नए प्रभारी निदेशक डॉ आरके गुप्ता ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने पर विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि नए निदेशक के आने से रिम्स में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। नए तकनीक और टीम भावना के साथ रिम्स में अच्छा वातावरण मिलेगा।

रिम्स का प्रभारी निदेशक बनने के बाद डॉ आरके गुप्ता अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लेने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने ओपीडी कॉम्प्लेक्स, ब्लड बैंक और अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। स्टाफ और मरीजों से कमियों के विषय में जानकारी ली और व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही।

इस मौके पर रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ और चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी भी उनके साथ थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version