-365 दिन निशाना यात्रा के अध्यक्ष अमित चौखानी खिलाफ मंदिर कमेटी के सदस्य शिव कुमार अग्रवाल ने धनबाद न्यायालय में किया मुकदमा दर्ज

झरिया | झरिया श्री श्याम मंदिर का स्थापना 1983 में राजेस्थान खाटू निवासी बाबा श्याम भक्त आलू सिंह के द्वारा स्थापित किया गया था. आज श्री श्याम मंदिर झरिया का 41 वर्ष पूरे होने पर 20 जून को 41 वॉ वार्षिक महोत्सव बड़े बड़े ही धूमधाम से श्री श्याम मित्र मंदिर लाल बाजार झरिया द्वारा मनाया जाएगा. ये उक्त बाते मंदिर कमेटी के अध्यषा आलोक अग्रवाल ने बजरंग कटेसरिया भवन में प्रेसवार्ता में कहा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए आलोक अग्रवाल ने कहा कि सुबह 8 बजे श्याम बाबा का अभिषेक और पूजा अर्चना किया जाएगा. जिसके बाद श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार और ज्योत प्रज्वलित किया जाएगा. इस दौरान श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया जाएगा. दिल्ली से आए शीतल पांडे और कोलकाता से सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूजा नथानी द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्याम ध्वजा 365 दिन निशाना यात्रा के अध्यक्ष अमित चोखानी जो कि श्री श्याम मित्र मिलान मंदिर कमेटी के सदस्य भी रह चुके है उसके द्वारा पिछले कई महीनों से मंदिर कमेटी व उसके सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट कर मंदिर और कमिटी को बदनाम किया जा रहा है. जिसको लेकर मंदिर कमेटी के सदस्य शिव कुमार अग्रवाल द्वारा धनबाद न्यायालय में अमित चोखानी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
श्याम ध्वजा 365 दिन संस्था शुरुआत से ही विवादों में रही लेकिन अब बात पानी सर से ऊपर चढ़ चुका है. श्री 365 दिन निशान यात्र से श्री श्याम मित्र मंदिर का कोई लेना देना नही है. प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से रघुवीर अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नवीन पोद्दार, अजय अग्रवाल, विनोद संघई, रमेश अग्रवाल, दिनेश सिंघानिया, श्याम सुंदर साह समेत कई कमेटी के लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version