पटना। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता पर आज पहली बैठक कुछ घंटे बाद शुरू होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बैठक शुरू होगी। इसके शाम 4 से 5 बजे तक चलने की संभावना है। इसमें 18 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। बैठक में छह राज्यों के मुख्यमंत्री और छह पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में वामदल और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अधिकांश क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता वैचारिक मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहेंगे। आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से राहुल और खड़गे पटना पहुंचेंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वामपंथी नेता डी राजा और दीपांकर भट्टाचार्य पटना पहुंच चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version