रांची। कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को देखते हुए शुक्रवार को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आवगमन पर रोक रहेगी। यह व्यवस्था लॉन्चिंग कार्य खत्म होने तक जारी रहेगा। हालांकि, कांटाटोली चौक के पास रहने वाले लोगों के लिए इसमें छूट मिलेगी । साथ ही दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने छूट मिलेगी। इस संबंध में गुरुवार रात ट्रैफिक एसपी की ओर से जानकारी दी गयी है।

वाहनों के आवागमन के लिए यह रुट किये गए निर्धारित
– खेलगांव से कांटाटोली होकर आने वाले सभी वाहन खेलगांव-टाटीसिल्वे-दुर्गा सोरेन चौक- नामकुम होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

– दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली होकर आने वाले सभी वाहन टाटीसिल्वे-खेलगांव होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

– दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड तक आने-जाने वाले बसों को सिर्फ खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने की छूट दी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version