पलामू। पांकी विधानसभा क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है और पांकी विधायक ड्रामेबाजी में व्यस्त हैं। सारे वायदे उनके फेल है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि विधायक सभी गांव में डिप बोरिंग की बात बोले थे लेकिन अभी खराब चापानल की मरम्मत तक उनसे नहीं हो रहा है। कितने चापानल खराब हैं। कई का पानी नीचे चला गया है। लोग परेशान हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। जनता विधायक आवास जा रही है अपनी बात को लेकर लेकिन कौन मालिक है यही पता नहीं चल रहा है।
जायसवाल ने कहा कि विधायक केवल लाल, पीला करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई भी चापानल को मरम्मत करने का काम नहीं कर रहे हैं। विधायक पानी पर मीटिंग नहीं करके पार्टी पर अगले विधानसभा, लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अब आम आदमी पार्टी आ गई है। चुप नहीं बैठेगी। विधायक आवास का घेराव करेंगे। विधायक का पुतला भी दहन करने से पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि, जनता की आवाज को हमारे रहते कोई दबा नहीं सकता है। हम लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के अरुण वर्मा, अमरेश मेहता आदि उपस्थित थे।