बाराबंकी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थी स्वयंसेवकों ने प्रान्त प्रचारक कौशल की उपस्थिति में सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर सुमेरगंज के प्रांगण में पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
संघ अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए समाज का जागरण कर रहा है। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए संघ में अलग से पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर परिसर में स्वच्छता अभियान भी स्वयंसेवकों ने चलाया।
सरस्वती विद्या मंदिर सुमेरगंज के इसी प्रांगण में अवध प्रान्त का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष चल रहा है। वर्ग में 401 शिक्षार्थी स्वयंसेवक प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं।
सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रान्त के प्रमुख राजकिशोर, वर्ग के सह वर्ग कार्यवाह वेद प्रकाश, विभाग प्रचारक डाॅ. अवधेश और रामसनेहीघाट जिला के जिला प्रचार प्रमुख पवन मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।