मुंबई। मीरा रोड में 32 वर्षीय महिला को टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपित मनोज साने को मीरा-भाईंदर कोर्ट ने 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की गहन छानबीन मीरा रोड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार मनोज साने और सरस्वती मीरा रोड में स्थित एक फ्लैट में लिव-इन पार्टनर के तौर पर रहते थे। आरोपित ने सरस्वती की जघन्य हत्या करके उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके तीन बाल्टियों में रख दिया था। पुलिस ने खून से सने शव के टुकड़ों से भरी तीनों बाल्टियों को बरामद कर लिया है। इसी मामले में पुलिस ने मनोज साने को बुधवार की रात को गिरफ्तार करके आज मीरा-भाईंदर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इस सनसनीखेज मामले के आरोपित को 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार मनोज साने सरस्वती के शव को टुकड़ों में बांटने के बाद प्रेशर कुकर में उबाला करता था। फिर इन टुकड़ों को आवारा कुत्तों को खिला देता था। ऐसा वह इसलिए करता था कि उबालने से घर से बदबू नहीं आए और कुत्तों को खिलाने से किसी को सरस्वती की हत्या का पता नहीं नहीं चले। पुलिस का मानना है कि सरस्वती की हत्या 3-4 दिन पहले की गई होगी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version