शिमला। देश के सबसे लंबे सड़क मार्ग दिल्ली से लेह (1026 किलोमीटर) के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बस आज (गुरुवार) से शुरू कर दी। आठ माह बाद इस रूट पर दोबारा एचआरटीसी की बस नजर आई है।

यह बस केलांग डिपो से सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई है। दिल्ली से लेह का किराया 1740 रुपये है। अब लेह जाने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। इस बार खराब मौसम के चलते बस सेवा देरी से आरंभ हुई है। पिछले साल 15 मई को यह बस सेवा शुरू हुई थी।

केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने चालक-परिचालक और यात्रियों को खदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बर्फबारी की वजह से 15 सितंबर से इस रूट पर बस बंद कर दी गई थी। दिल्ली-लेह के बीच तीन चालक और दो परिचालक रहेंगे। लेह से चलने पर पहला चालक बस को केलांग तक पहुंचाएगा। दूसरा चालक केलांग से सुंदरनगर और तीसरा चालक सुंदरनगर से दिल्ली तक का सफर पूरा करेगा। पहला परिचालक लेह से केलांग और दूसरा परिचालक केलांग से दिल्ली तक की जिम्मेदारी संभालेगा।

खास बात यह है कि एचआरटीसी की यह बस तीन ऊंचे दर्राें बारालाचा, तंगलंगला व लाचुंगला से होकर गुजरेगी और यात्री खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार कर सकेंगे। इस रूट पर सैलानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व लेह लद्दाख का रुख करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version