मुजफ्फरपुर। जिले में राजद नेता और भाजपा विधायक के बीच टशन का मामला संभलने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में भाजपा विधायक राजू सिंह के समर्थकों के द्वारा प्रतिशोध मार्च निकालने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया है।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की गई है।पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि साहेबगंज के विधायक राजू सिंह के समर्थकों के द्वारा देवरिया इलाके से प्रतिशोध मार्च निकालने की सूचना थी। जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से विधि व्यवस्था उत्पन्न ना हो इसको लेकर पुलिस फ्लैग मार्च की है।
एसडीपीओ ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी प्रकार की कोई अधिकारी परमिशन नहीं है। उन लोगों के पास जो प्रतिशोध मार्च निकालना चाहते हैं। अगर कोई कानून अपने हाथ में लेना चाहेगा और विधि व्यवस्था भंग करेगा उनके खिलाफ प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी।