रांची। रांची एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरनेम केस से जुड़े मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने अदालत से सुनवाई के लिए 15 दिनों का समय मांगा।

अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने कोर्ट को बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से सशरीर हाजिर होने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है। राहुल गांधी को कोर्ट ने आज हाजिर होने का निर्देश दिया था।

उल्लेखनीय है कि रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी उपनाम पर टिप्पणी को लेकर मानहानि का केस किया है। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2019 में रांची सहित अन्य रैलियों में कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी लगा है वह सभी चोर हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version