प्रयागराज। रेल प्रशासन ने वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के दृष्टिगत कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया था। जिसकी अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार गाड़ी 22467 वाराणसी-गांधीनगर अब 05, 12, 19 व 26 जुलाई को तथा गाड़ी 22468 गांधीनगर-वाराणसी 06, 13, 20 व 27 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी 13343-13345 वाराणसी-सिंगरौली 29 जून से 28 जुलाई तक तथा गाड़ी 13344-13346 सिंगरौली-वाराणसी 29 जून से 28 जुलाई तक निरस्त रहेगी।