जयपुर/भरतपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पीएम मोदी ने नौ वर्षों में वह कर दिखाया जो अब तक कांग्रेस के सारे प्रधानमंत्री मिल कर नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि सब दल जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं, पर हम चुनाव के साथ साथ लोगों का दिल जीतने के लिए चुनाव में उतरते हैं।
उन्होंने कहा विकास की जो मैराथन दौड़ पीएम मोदी ने शुरू की उसे जारी रखने के लिए देश की जनता फिर से नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। वे बोली कि हमारी भाजपा सरकार ने देश में पहली बार भामाशाह योजना शुरू कर महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया, जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया। ग़रीबों के मुफ़्त इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदल कर चिरंजीवी योजना कर दिया जिसमें 25 लाख तक के इलाज की घोषणा की, लेकिन 2021 से लेकर अब तक औसतन साढ़े 11 हज़ार रुपये भी एक मरीज़ पर खर्च नहीं हुए। गहलोत ने भरतपुर सहित 13 ज़िलों की लाइफ़ लाइन हमारी ईआरसीपी को अटका दिया।
राजे ने कहा नदबई के लोग आतंक के साये में जी रहे हैं। कदम कदम पर भ्रष्टाचार है। ब्रज क्षेत्र में 551 दिन तक अवैध खनन के विरुद्ध चल रहे आन्दोलन की अशोक गहलोत ने परवाह नहीं की तो संत विजयदास दास ने आत्मदाह कर लिया। अब राजस्थान में लोग दिन गिन रहें हैं कि कब इस सरकार से पिंड छूटे।