फतेहपुर-सालासर हाइवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास हुए हादसे में ओवर टेक कर तेज गति से आ रहे ट्रेलर में कार बुरी तरह घुस गई। हादसे में तेजाराम सिहाग (27) पुत्र अर्जुन राम सिहाग निवासी बुडकिया जोधपुर, शाहरुख खान (24) पुत्र अब्दुल सलीम खान निवासी कालिया डक्का हरिजन बस्ती खांडा फलसा जोधपुर, राजू रियाज खान (34) पुत्र गुलजार खान निवासी मियां चौक माइला बास खांडा जोधपुर तथा रेवंत राम चौधरी (28) पुत्र नरसिंह राम बुडकिया तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को क्रेन की मदद से निकाला।

फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि कार जोधपुर से फतेहपुर आ रही थी और ट्रेलर फतेहपुर से जोधपुर की तरफ जा रहा था। ट्रेलर किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार को कुचल कर घसीटते हुए सड़क से करीब 50 फीट दूर ले गया। हादसे में कार सवार चारों शव आपस में चिपक गए। दो शवों को दो घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। चारों मृतकों के शवों को फतेहपुर के राजकीय उप जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। चारों मृतक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version