राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे से लगे ग्राम कांसौरखुर्द जोड़ स्थित दुकान के संचालक से भाटखेड़ा गांव के दो लोगों ने अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए 100 रुपए की मांग की, नही देने पर उन्होंने मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर नुकसान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार ग्राम कांसौरखुर्द निवासी रामदयाल (36) पुत्र रामकिशन गाड़री ने बताया कि बीती रात भाटपुरा गांव के जगदीश पुत्र कालूजी सौंदिया और दिलीप पुत्र जुझारसिंह सौंधिया हाइवे स्थित दुकान पर आए और अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए 100 रुपए की मांग करने लगे, मना करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर नुकसान कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 327, 452, 294, 323, 427, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version