रांची। भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी की ओर से ‘देखो अपना देश’ के तहत ‘भारत गौरव ट्रेन’ 11 अगस्त को चलेगी। यह यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेष, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का भ्रमण कराते हुए 21 अगस्त को लौट आएगी। ये ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से चलकर मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया होते हुए रांची पहुंचेगी। रांची से यह ट्रेन झारखंड के बोकारो, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा होते हुए गया की ओर चली जाएगी।

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत छूट दे रहा है। रेलवे की ओर से इस धार्मिक यात्रा के लिए तीन श्रेणी रखी गयी है। इसमें इकोनॉमिक, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट श्रेणी में यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा कर सकेंगे। इकोनॉमी के स्लीपर में यात्रा का शुल्क प्रति व्यक्ति 17,700रुपये रखा गया है, जबकि स्टैंडर्ड थर्ड एसी में प्रति व्यक्ति 27,400 प्रति व्यक्ति और कम्फर्ट थर्ड एसी में यात्रा शुल्क 30,300 रुपये होगा। इस शुल्क में ठहरने की सुविधा और भोजन भी शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version