रांची। लव जिहाद मामले में रांची पुलिस मॉडलिंग कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल का सहारा ले रही है. टेक्निकल सेल के सहारे तनवीर अख्तर की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी की है लेकिन तनवीर अख्तर का अब तक पता नहीं चल पाया है. मॉडलिंग कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर के ऊपर धर्मांतरण और यौन शोषण का आरोपी इस मामले में रांची पुलिस मुंबई गई और पीड़िता का का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम ने आरोपित के स्वजनों से भी पूछताछ की. स्वजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले डेढ़ माह से तनवीर से कोई संपर्क नहीं है. वह देश में है या देश से बाहर फिलहाल न तो स्वजन को पता है और न ही पुलिस को. पुलिस तकनीकी सेल की मदद से तनवीर को ढूंढने में जुटी हुई है.
बता दें कि उस समय सनसनी फैल गई जब मुंबई में रहने वाली बिहार के भागलपुर निवासी मॉडल ने 29 मई को वसोर्वा थाना पुलिस के पास तनवीर अख्तर पर लव जिहाद के तहत धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी का दवाब डालने और पिछ्ले दो सालों से यौन शोषण का आरोप लगाया था. मॉडल के बयान पर वसोर्वा थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को रांची पुलिस के पास कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया. 30 मई को राजधानी के गोन्दा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version