नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज वो लोग भी कांग्रेस के साथ हाथ मिला रहे हैं जिन्होंने आपातकाल का सामना किया है।

ईरानी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी को मात देने के लिए सभी विपक्षी दलों और नेताओं को एकत्र होना पड़ रहा है। इससे साफ हो गया कि कांग्रेस सहित कोई भी विपक्षी दल अकेले प्रधानमंत्री मोदी का सामना नहीं कर सकता है। ईरानी ने कहा कि वह विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने यह मान लिया है कि अकेले पीएम मोदी को नहीं हरा सकते हैं।

ईरानी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा सफल रही है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। जिसमें रक्षा, सेमी कंडक्टर, क्रिटिकल मिलीरल आदि क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 825 मिलियन डॉलर के करार के साथ सेमी कंडक्टर अब भारत में ही बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेट इंजन के निर्माण में भी देश अब आत्मनिर्भर बनेगा। इस दिशा में जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच भी समझौता हुआ है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के पटना आवास पर चल रही बैठक में लगभग 15 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीआर बालू, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, लालू यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहित अन्य विपक्षी नेता हिस्सा ले रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version