रांची। रांची के बरियातू में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक अपराधी कालू लामा हत्याकांड में आरोपी था। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। घटना बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु की है। बाइकसवार अपराधियों ने तनवीर आलम उर्फ बिट्टू खान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। तनवीर आलम एदलहातु के नीचे टोला का रहने वाला है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से ही फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गयी है। तनवीर एदलहातु के टोंटे चौक स्थित सरना स्थल के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तनवीर को चार गोलियां लगीं। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस शहर से बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर चेकिंग अभियान चला रही है। आशंका है कि गैंगवार को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बीते 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी में अपराधी कालू लामा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में रांची पुलिस ने तनवीर समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version