राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से किया संवाद
चतरा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि समावेशी विकास के लिए आवश्यक है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ आसानी से पहुंचे।

राज्यपाल ने कहा कि जब तक क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, उनकी आकांक्षाओं को न जाना जाय तब तक उनकी समस्या का समाधान संभव नहीं है। इसी उद्देश्य से वह राज्य में स्थित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर रहे हैं। एक अल्प समय में यह राज्य के 15वें जिला का भ्रमण है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के समय ही मैंने कहा था कि राज भवन खुद आम जनता के पास जायेगा। राज्यपाल मंगलवार को चतरा में करमा पंचायत भवन में ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से लेकर उपायुक्त एवं थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी आप लोगों से मिलेंगे, आप लोग उनसे समय लेकर अपनी समस्याओं से अवगत करायें। उन्होंने एक नागरिक की ओर से उठाए गए मुद्दे के संदर्भ में कहा कि यहां नदी पर डैम का निर्माण शीघ्र हो, इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वे जहां कहीं भी जा रहे हैं, वहां सिंचाई की समस्याएं बताई जा रही हैं। इसे गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा। सभी परियोजनाएं समय पर पूर्ण हो, ऐसा प्रयास होगा। उन्होंने हुसिया ग्राम में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण न होने की शिकायत प्राप्त होने पर इसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी ग्रामों में बेहतर सड़कें हो।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version