जकार्ता। भारतीय स्टार बैडमिंयन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय इंडोनेशिया ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को सीधे गेम में 21-19, 21-15 से हराकर तुनजुंग के खिलाफ दो मैचों से चली आ रही हार के सिलसिले को भी खत्म किया। बता दें कि तुनजुंग ने इससे पहले सिंधु को मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में और मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में हराया था।

पीवी सिंधु अंतिम 16 में चीनी ताइपे की विश्व नंबर 3 ताई त्ज़ु यिंग का सामना करेंगी, जो गत इंडोनेशिया ओपन चैंपियन भी हैं। वहीं, पुरुष एकल टूर्नामेंट में विश्व में आठवें स्थान पर काबिज भारत के एचएस प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के शुरुआती दौर में जापान के विश्व नंबर 11 केंटा निशिमोतो को 21-16, 21-14 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रणय अब अगले दौर में दुनिया के 16वें नंबर के हांगकांग के एंगस एनजी का लॉन्ग से खेलेंगे, जिन्होंने दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा को पहले दौर में हराया था। ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में अपना पहला मैच जापान की रिन इवानागा और की नाकानिशी से 22-20, 12-21, 16-21 से हार गईं। ट्रीसा और गायत्री अब इस सीजन में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के पहले दौर में लगातार चार मैच हार चुकी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version