पटना। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पैर फिसलने से गिर पड़े। उन्हें मामूली चोट आई है।

राज्यपाल श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व मंत्री मुंगेरीलाल की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्हें मुंगेरीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। गाड़ी से उतर कर वह बारिश की वजह से सीधे हॉल में जाने लगे। उसके ठीक पीछे पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर थे। इस दौरान बारिश के कारण गीले कार्पेट पर उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े। हालांकि, उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया लेकिन उनको मामूली चोट आई। इसके बाद भी राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. मुंगेरी लाल के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version