-लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की पेयजल योजना झामुमो की सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
कार्तिक कुमार
पाकुड़। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाग लेने भाजपा विधानसभा के विरोधी दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लिट्टीपाड़ा पहुंचे। लिट्टीपाड़ा के गोंडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ वर्ष का विकास का काम आम जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास तेजी से हो रहा है। केंद्र सरकार देश के गरीबों की गरीबी को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को लाभ दिलाना भाजपा का मूल कर्तव्य है। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार में लिट्टीपाड़ा के ग्रामीणों को घर-घर तक नल- जल योजना के तहत 217 करोड़ की योजना की शुरूआत की गयी थी। लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार बनते ही यह महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। चार साल बीतने के बाद भी यह पेय जल योजना लोगों तक नहीं पहुंच पायी। यहां अवैध कोयला, बालू, पत्थर और जमीन की लूट की जा रही है। अब तक कई लुटेरे जेल जा चुके हैं और कई जेल जाने की कतार में हैं। वहीं बाबूलाल ने कहा कि झामुमो राज्य में अपराधियों को संरक्षण दे रही है आज राज्य के अंदर हर दिन हत्या, लूट, अपहरण जैसी कई घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए दमखम से जमीनी स्तर पर काम करने की अपील की। कार्यक्रम में राजमहल के विधायक अनंत ओझा, राजमहल लोकसभा प्रभारी बबलू भगत, भाजपा नेता दानियल किस्कू, सत्य शिक्षानंद मुर्मू, जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, अनिता मुर्मू, किस्टू सोरेन, जयंत मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।