राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात ग्राम सड़ियाकुआ स्थित शासकीय स्कूल के समीप से घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से जेब में रखी 22 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
एसआई एलएस.भाटी के अनुसार रविवार की रात ग्राम सड़ियाकुआ स्थित शासकीय स्कूल के समीप से घेराबंदी कर रामप्रसाद (40) पुत्र मानसिंह तंवर निवासी कुशलपुरा थाना भोजपुर और जयप्रकाश (24) पुत्र रामसिंह सेन निवासी लसुड़ल्या थाना कुरावर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से जेब में रखी 22 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।