पटना। राजधानी पटना से समीप बख्तियारपुर में शुक्रवार दोपहर के भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। बख्तियारपुर में बेकाबू ट्रक के ई रिक्शा पर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर लखनपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक एक ई रिक्शा पर पलट गया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन कर रही है। मृतकों और घायलों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक बहुत की तेजी और लापरवाही के साथ ट्रक को भगाकर चला रहा था। ई-रिक्शा के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक सीधा ई-रिक्शॉ पर जा गिरा। जैसे-तैसे घायलों को बचाया गया लेकिन चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की मांग है कि ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version