झारखंड में लव जिहाद के मामले में पीड़िता ने अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करा दिया है। यश मॉडलिंग एजेंसी के मालिक तनवीर अख्तर खान पर लव जिहाद का आरोप लगाने वाली मॉडल ने आज अपना बयान जुडिशल मजिस्ट्रेट सृष्टि घई की अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराया। सुबह करीब 9:00 बजे मॉडल अपना बयान दर्ज कराने रांची सिविल कोर्ट पहुंची थी।
तनवीर की तलाश में पुलिस
दूसरी तरफ आरोपी तनवीर अख्तर खान की तलाश की जा रही है। तनवीर की तलाश में पुलिस बिहार के शेरघाटी तक भी पहुंची है लेकिन अबतक तनवीर का पता नहीं चल सका है। दूसरी तरफ मॉडल सुरक्षा की गुहार लगा रही है। मॉ़डल ने कहा, इस मामले में तनवीर फरार है। उससे हमें खतरा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। ध्यान रहे कि लव जिहाद के इस मामले की जांच के लिए रांची पुलिस मुंबई गई थी। वहां मॉडल से पूछताछ की गयी। मॉडल ने सारे सबूत दिए। पुलिस अब इस मामले में तनवीर की तलाश कर रही है ताकि उससे पूछताछ की जा सके। मॉडल को रांची बुलाया गया है जहां उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है। रांची पहुंचने पर र उसका मेडिकल और कोरोना टेस्ट किया गया।
मॉडल ने बताई पूरी कहानी
कोर्ट में मॉडल के साथ इस केस के अनुसंधानकर्ता विवेक कुमार भी कोर्ट पहुंचे थे। बयान दर्ज होने के बाद अब तनवीर अख्तर की तलाश शुरू होगी। दर्ज प्राथमिकी में मॉडल ने बताया है कि कैसे वह यश मॉडल तक पहुंची उसने वहां काम करना शुरू किया। होली के दौरान तनवीर अख्तर ने अपने कोचिंग संस्थान में पार्टी दी थी। मॉडल ने बताया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गलत काम किया गया। घटना का वीडियो भी बना लिया और बार-बार आरोपी की ओर से वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था। उसे जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसे फिर रांची बुलाया और बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। मॉडल किसी तरह मुंबई चली गयी तो वहां भी इसने पीछा किया और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। अब इस एफआईआर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।