पलामू। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में फिलवक्त जितनी संख्या में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है, वह नाकाफी साबित हो रही है। कई इलाकों में पेयजल संकट बनने के कारण पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को नगर आयुक्त रवि आनंद से मुलाकात की और टैंकरों की संख्या बढ़ाने को लेकर चर्चा की। इस क्रम में प्रत्येक दिन 55 अतिरिक्त टैंकर पानी निगम क्षेत्र में बढ़ाने पर सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि निगम क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर पिछले रविवार को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ परिसदन में बैठक की थी। इस क्रम में इलाकों में व्याप्त जल संकट पर चर्चा के साथ तत्काल निदान का निर्णय लिया गया था। शहर में टैंकर की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर डीसी और नगर आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया था।