कोटा। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। हत्या से पहले पति-पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने साथ बैठकर शराब पी। जब पति पूरी तरह से नशे में चूर हो गया, तब हथौड़े से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झांझड़िया ने बताया कि मृतक गोविंद वर्मा (40) कारीगर का काम करता था और सुभाषनगर वॉम्बे योजना में किराए का कमरा लेकर पत्नी लक्ष्मी (35) के साथ रह रहा था। पिछले एक माह से सुनील बैरवा (32) जो लक्ष्मी का दूर का भाई भी लगता है, साथ ही रह रहा था। शनिवार रात किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हुआ और लक्ष्मी व सुनील ने मिलकर हथौड़े से वार कर गोविन्द की हत्या कर दी। घटना के बाद शव को कमरे में बंद कर दोनों फरार हो गए। वॉम्बे योजना निवासी मकान मालिक वीरम गुर्जर ने बताया कि गोविन्द को एक कमरा किराए पर दे रखा था। शनिवार देर रात करीब 11 बजे कमरे में से झगड़े की तेज आवाजें आ रही थी। थोड़ी देर बाद लक्ष्मी व सुनील मकान से बाहर जाते दिखाई दिए, लेकिन गोविन्द साथ नहीं दिखा और कमरा भी बंद था। शक होने पर पुलिस को सूचना दी तो हत्या का खुलासा हुआ।
थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में लक्ष्मी व सुनील के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। सुनील पहले रायपुरा क्षेत्र में कहीं रहता था। लेकिन पिछले एक माह से गोविन्द व लक्ष्मी के साथ ही रह रहा था। गोविन्द ने पहली पत्नी व बेटे को छोड़ रखा था। लक्ष्मी उसकी दूसरी पत्नी थी। गोविन्द का परिजनों व रिश्तेदारों के आना-जाना भी नहीं था। काफी कोशिश के बाद गोविन्द के बेटे को ढूंढकर लाए और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम करा कर भी परिजनों को सौंप दिया गया है। अनंतपुरा थाना इलाके की बॉम्बे योजना में बीरम गुर्जर के मकान में गोविंद अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ रहता था। पड़ोसियों को यह जानकारी थी कि सुनील, लक्ष्मी और गोविंद तीनों देर रात को घर पर मौजूद थे, लेकिन सुनील और लक्ष्मी ही ताला लगाकर फरार हुए थे। ऐसे में पड़ोसियों को यह जानकारी थी कि गोविंद भी घर पर ही था, लेकिन वह नजर नहीं आया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविवार को दोनों हत्यारों को डिटेन कर लिया। साथ ही गोविंद के परिजनों को बुलाकर शव का एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा सुपुर्द कर दिया।
मृतक गोविंद के भांजे अरविंद का कहना है कि सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी। इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने लक्ष्मी और सुनील दोनों को हिरासत में ले लिया है। अरविंद का कहना है कि उसके मामा के पास जमीन का पैसा आया था। गोविंद कारीगरी का काम करता था, जिसका भी काफी पैसा उसके पास आता था। यह सब देख लक्ष्मी गोविंद के पास रही और प्रेम का नाटक करती रही। इसी दौरान उसने दूर के रिश्ते के भाई और प्रेमी के साथ भी उसने अवैध संबंध जारी रखे और इसी के चलते उसके मामा की हत्या की गई है।
हत्या में शामिल लक्ष्मी का प्रेमी सुनील मृतक गोविंद का जानकार भी था। गोविंद की पहले शादी पूजा नाम की महिला के साथ साल 2005 में हुई थी। उससे एक बेटा भी गोविंद को हुआ था। बाद में पूजा अपने बेटे को लेकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लग गई और उसने विवाह कर लिया। पूजा का सगा भाई सुनील है। ऐसे में सुनील गोविंद का साला ही है। इसके साथ ही लक्ष्मी उर्फ ललिता भी गोविंद की पहली पत्नी पूजा की दूर की बहन लगती है। ऐसे में सुनील और लक्ष्मी भी दूर के रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं।