नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को एन. चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, “आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। एन चंद्रबाबू नायडू गारू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अन्य सभी लोगों को भी बधाई।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि टीडीपी, जन सेना और भाजपा सरकार आंध्र प्रदेश को गौरव की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। समारोह में टीडीपी से 20, जनसेना पार्टी से पवन कल्याण समेत दो विधायकों और भाजपा से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version