विजयवाड़ा। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ ली। राज्यपाल सैयद अब्दुल नजीर ने कृष्णा जिले के केसरपल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में टीडीपी से 20, जनसेना पार्टी से पवन कल्याण समेत दो विधायकों और भाजपा से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू एवं चिराग पासवान समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और भाजपा के महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी समारोह में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी समेत मंच पर मौजूद मेहमानों ने चंद्रबाबू को शुभकामनाएं दीं।

यह चौथी बार है जब चंद्रबाबू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नायडू मंत्रिपरिषद में 10 मंत्री ऐसे है जो पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। नायडू ने मंगलवार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

राज्य की 175 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ टीडीपी 135, जनसेना पार्टी 21, भाजपा ने 08 सीटें जीती हैं।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version