रांची। ब्रदर्स एकेडमी के छात्रों ने जेइइ परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। ब्रदर्स एकेडमी के छात्र, जिन्होंने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है, उनमें रोहन, तान्या, श्रेयश संजय, यश राज गुप्ता, तुषार धानुका, सिद्धांत, हर्षित आनंद, प्रियम राज, देव प्रकाश, आकाश कुमार, हर्षल राज और अन्य शामिल हैं। छात्रों ने एक स्वर में अपनी सफलता का श्रेय एकेडमी के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता की राह पर ला खड़ा किया है।

सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशा-निर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्य सामग्री, क्विज संचालन और इनका विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है। सिलेबस की समाप्ति के बाद एकेडमी द्वारा संचालित टेस्ट सीरिज बैट्स ने छात्रों के भय को पूरी तरह समाप्त कर देता है। संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने कहा कि एक बार फिर छात्रों की सफलता ने एकेडमी का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने पूरे वर्ष जी-तोड़ मेहनत कर अपनी क्षमता को निखारा है। सफलता परीक्षा के दिन नहीं बल्कि तैयारी के दौरान गढ़ी जाती है। निदेशकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version