नवादा। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी व प्रखंड कार्यालय कौआकोल में पदस्थापित कार्यपालक सहायक रत्नाकर प्रसाद के बैंक खाता से हुई 4 लाख 28 रुपये से अधिक की अवैध निकासी मामले में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक कौआकोल के प्रबंधक समेत तीन अन्य नामजद अभियुक्त बनाए गए। घपले के विरुद्ध एक अन्य बैंक कर्मियों के विरुद्ध पीड़ित के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी कौआकोल थाना में सोमवार को दर्ज की गई है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या-195/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा थाना में ही पदस्थापित एसआई लक्ष्मण यादव को दिया है। बता दें कि कार्यपालक सहायक रत्नाकर प्रसाद के खाते से 4 लाख 28 हजार 690 रुपये की अवैध ढंग से निकासी 12 जून एवं 13 जून को कर ली गई थी।

इस सम्बंध में पीड़ित कार्यपालक सहायक द्वारा कौआकोल थाना में बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार प्रसाद, बैंक कर्मी मनोज कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार सहित चार के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर जलसाजी के तहत उनके खाता से 4 लाख 28 हजार 690 रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है।

कार्यपालक सहायक प्रसाद ने कहा कि इतना ही नहीं उनके खाता का पता भी भलुआही, थाना कौआकोल से बदलकर जैन वीडियोज 5जी फ्लॉर, टाइम्स ऑफ इंडिया बिउल, पटना बिहार कर दिया गया है, जबकि उनके द्वारा कभी भी बैंक में एड्रेस बदलने को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि जलसाजी के तहत प्रबंधक एवं अन्य बैंक कर्मियों के सहयोग से उनके पीएनबी कौआकोल के बैंक खातासंख्या-2309000100196096 से अवैध ढंग से राशि की निकासी कर ली गई है। उनका स्पष्ट मानना है कि बगैर बैंक कर्मियों की मिलीभगत से इतनी मोटी रकम की निकासी महज एक दिन में सम्भव ही नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version