कोलकाता। देश में बिस्कुट बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से एक ब्रिटानिया के कोलकाता स्थित संयंत्र में सभी स्थाई कर्मचारियों ने एक साथ स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने की योजना बनाई है। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कोलकाता के तारातला कारखाने के सभी स्थायी कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) स्वीकार कर ली है।

कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संयंत्र के सभी स्थायी कर्मियों द्वारा वीआरएस स्वीकार किये जाने से कंपनी के कारोबारी परिचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। ब्रिटानिया कंपनी ने हाल ही में तारातला संयंत्र के सभी स्थायी कर्मचारियों के वीआरएस स्वीकार करने की जानकारी शेयर बाजार को भी दी थी।

उल्लेखनीय है कि तारातला संयंत्र देश में ब्रिटानिया के सबसे पुराने बिस्कुट विनिर्माण संयंत्रों में से एक है। यह जमीन सात दशक से भी अधिक समय पहले तत्कालीन कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट) ने कंपनी को पट्टे पर दी थी। यहां अंदरखाने कर्मचारियों के साथ मैनेजमेंट के तकरार की कई खबरें सामने आई थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version