भागलपुर। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद मोहल्ले में शनिवार को अजय शर्मा के घर में अचानक आग लग गईं। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना की सूचना मिलने पर करीब आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से मोहल्ले में कुछ देर के लिए लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, जो नाकाफी साबित हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version