रांची। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र को झारखंड हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है। शिव कुमार ने अपने अधिवक्ता अमन कुमार राहुल के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की डबल बेंच में सुनवाई हुई। बता दें कि एटीएस ने शिव कुमार को 11 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में था।

इसी केस में अमन श्रीवास्तव का भाई अविक श्रीवास्तव समेत अन्य कई लोग आरोपी हैं। एटीएस ने शिव कुमार के खिलाफ वर्ष 2022 में कांड संख्या 1-2022 दर्ज किया था। चार्जशीट में गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, अविक श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणु, मंजरी श्रीवास्तव, एलेश लकड़ा, प्रिंसराज श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, अमजद खान समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। एटीएस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि अमन श्रीवास्तव गैंग के अपराधी रंगदारी से पैसे जुटाते हैं और उन पैसों से हथियार खरीद कर आतंक कायम करने के लिए गोलीबारी-आगजनी कर खौफ फैलाते हैं।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version