रांची। गैंगस्टर अमन साहू का सहयोगी आकाश रॉय उर्फ मोनू की ज़मानत याचिका एनआइए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी। आकाश की ओर से वरीय अधिवक्ता दीपक कुमार ने कोर्ट से जमानत की मांग की थी।

उन्होंने दलील में कहा कि आकाश राय निर्दोष है और उसे झूठे मुकदमा में फंसा कर पिछले तीन साल से जेल में रखा गया है। वहीं दूसरी और एनआइए के वकील ने कोर्ट को बताया कि एनआइए की जांच में यह पाया गया है कि आकाश एक हार्ड कोर अपराधी है और गैंगस्टर अमन साहू का बेहद करीबी है। वह अमन साहू गैंग को हथियार उपलब्ध कराता था। शूटरों को पनाह देता था। अमन साहू गैंग के लिए पैसे की उगाही रंगदारी के माध्यम से करता था।

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आकाश राय को जमानत देने से इनकार कर दिया। आकाश के अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द एनआइए कोर्ट के इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी जायेगी। आकाश रॉय मोनू फिलहाल सिमडेगा मंडल कारा में बंद है। उस पर जानलेवा हमला, विध्वंसक कार्रवाई, सरकारी कामकाज में बाधा, रंगदारी मांगने के लिए मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version