कोडरमा। धनबाद रेलमंडल अंतर्गत गया कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम और बसकटवा के बीच मंगलवार को केन बम पाए जाने की खबर मिली है। लोगों ने एक टिफिन नुमा संदिग्ध वस्तु को वहां देखा।

आशंका है कि वह टिफिन बम हो सकता है। इस तरह की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तुरंत वहां आरपीएफ की टीम पहुंच कर इलाके की घेराबंदी की हुई है। रेल लाइन के किनारे बम पाए जाने की खबर के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे गए हैं। अभी आरपीएफ की टीम मौके पर जमी हुई हैं और किसी को भी कथित बम के पास जाने नहीं दिया जा रहा है।

संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना बम स्क्वायड टीम को दी गई, जिसके बाद टीम घटनास्थल के लिए पहुंच रही है। मामले में कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी बम स्क्वायड टीम को दी गई है। टीम के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्व की करतूत है, जहां केन बम बरामद होने बात कही जा रही है वहां से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप भी है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version