काठमांडू। नेपाल के बहुचर्चित सोना तस्करी कांड की आंच दो ई वॉलेट कंपनियों ‘सजिलो पे’ और ‘पे वेल’ तक पहुंच गई है। इन पर सोने की तस्करी का पैसा मैनेज करने का आरोप है। इस कांड की जांच कर रही नेपाल पुलिस के केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) की सिफारिश नेपाल राष्ट्र बैंक ने इन कंपनियों के सभी बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है।

एक क्विंटल सोने की तस्करी की जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इन कंपनियों ने रकम को हवाला के जरिए इधर-उधर भेजा। नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता डॉ. गुणकर भट्ट ने दोनों कंपनियों के खाते सील कर दिए गए हैं। इन कंपनियों के निवेशकों और संचालक समिति के सदस्यों के खातों की भी जांच की जा रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version