आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। एआइसीटीइ द्वारा सत्र 2024-25 से संत जेवियर्स कॉलेज रांची को ‘बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)’ पाठ्यक्रम के लिए मान्यता मिली है। मौजूदा सभी गैर तकनीकी संस्थानों को बीबीए, बीसीए और बीएमएस स्नातक पाठ्यक्रम के लिए एआइसीटीइ द्वारा मान्यता लेनी है। उसी के तहत कॉलेज को भी बीसीए और बीबीए कोर्स के लिए मान्यता मिली है। इसी सत्र से तीन वर्षीय वोकेशनल (स्वपोषित) बीसीए पाठ्यक्रम के लिए एक सौ सीटों पर, तो वहीं बीबीए कोर्स के लिए 180 सीटों पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा, एसजे ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नामांकन अहर्ता, फीस और अन्य संबंधित जानकारियां कॉलेज के वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी। बताते चलें कि कंप्यूटर संबंधित स्नातक के दो पाठ्यक्रम बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीएससी इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पहले से ही कॉलेज में चल रहे हैं। बीसीए पाठ्यक्रम जुड़ जाने से विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को सहुलियत होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version