-नियोजन से लेकर अबुआ आवास और अन्य योजनाओं की होगी समीक्षा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लोकसभा चुनाव और गांडेय उप चुनाव संपन्न होने के बाद अब झारखंड सरकार एक्शन मोड में आ गयी है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करीब दो महीने के अंतराल के बाद प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय पहुंचने लगे हैं। इससे सचिवालय का माहौल भी बदलने लगा है। अब सीएम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा का सिलसिला शुरू करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार इसकी शुरूआत 12 जून को होगी। उस दिन सरकारी नियुक्तियों के साथ अबुआ आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

सभी विभागीय सचिवों को इसकी जानकारी दे दी गयी है और उन्हें पूरी तरह तैयार होकर बैठक में आने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री इसके बाद विधि-व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण और इससे जुड़े दूसरे मुद्दों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सड़क, ग्रामीण विकास, स्वच्छता पेयजल, स्वास्थ्य और भवन निर्माण विभाग की समीक्षा भी करेंगे। इन बैठकों में सचिवालय के साथ फील्ड में तैनात अधिकारियों, जैसे प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त, आइजी, डीआइजी और एसपी भी शामिल होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version