वाराणसी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कंचनपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हंसराज ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुनाया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्होंने नारा दिया कि एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने तत्कालीन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए वह 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई।

इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष ने पौधरोपण किया। भाजपा कर्दमेश्वर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र केशरी, गोपाल पटेल, बिहारी पटेल, जयप्रकाश पटेल, विजय विश्वकर्मा, कुंदन कनौजिया, महेंद्र पटेल, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version