रांची। स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत सीसीएल के एनके क्षेत्र में रविवार को सिविल सोसायटी डकरा और एनके क्षेत्र के संयुक्त प्रयास से केंद्रीय अस्पताल डकरा में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने रक्तदान करके आम जनों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 150 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में एनके क्षेत्र की तरफ से महाप्रबंधक सुजीत कुमार के साथ अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version