रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक 19 जून को होगी। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होनेवाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में इस संबंध में सभी विभाग को सूचित किया है। कैबिनेट की बैठक में विकास की कई योजनाओं को स्वीकृति मिलेगी।