हजारीबाग। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने मंगलवार को नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल से उनके झंडा चौक स्थित सेवा कार्यालय में मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने सांसद से अनुरोध किया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में व्यापारियों के हित में भी कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आए दिन व्यापारियों के ऊपर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों के साथ सदैव खड़े हैं।

इस मौके पर चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल समेत फेडरेशन के कई अन्य साथी मौजूद थे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version