बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ में सोमवार देर रात सीआइएसएफ के जवान ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। संजीत उर्फ संदीप ने पहले अपनी पत्नी को गला दबा कर मार डाला। इसके बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सीआइएसएफ जवान संजीत उर्फ संदीप वर्तमान में हल्दिया जिला में पोस्टेड था।
शव को बाथरूम में छिपाया, बेटे को कमरे में किया बंद
घटना को अंजाम देने से पूर्व उसने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पत्नी की गला दबा कर हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया। फिर संजीत ने सेक्टर 11 डी में जाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद हरला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनीता देवी और संजीत की शादी साल 2008 में हुई थी। सोमवार की रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद संजीत ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। फिर देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। संजीत मूल रूप से बंगाल के पुरुलिया जिले के उरमा गांव का रहने वाला था। वह बीते कई सालों से पूरे परिवार के साथ बोकारो के सेक्टर आठ में मकान नंबर 2368 में रहता था। उसका एक बेटा भी है।