सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला एनजेपी-फुलबाड़ी मैक्सी-कैब ओनर्स एसोसिएशन ने 18 जून से शहर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
संगठन की ओर से उज्ज्वल कांति घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में ई-रिक्शा (टोटो) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक शहर की मुख्य सड़कों पर टोटो की आवाजाही पर रोक है। इसके वाबजूद हाई कोर्ट के निर्देश को अंगूठा दिखाते हुए शहर की मुख्य सड़कों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो दौड़ रही है। इसलिए संगठन ने 18 जून से टोटो के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दार्जिलिंग के जिलाधिकारी, माटीगाड़ा के बीडीओ, सिलीगुड़ी यातायात विभाग के डीसीपी और अन्य अधिकारियों को पहले ही सूचित किया जा चुका है।