-मुख्यमंत्री ने होटवार जेल में हेमंत सोरेन से की मुलाकात
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आइएनडीआइए गठबंधन की शनिवार शाम को नयी दिल्ली में बैठक हो रही है। इस बैठक में झारखंड से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मुलाकात की। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। साथ ही गठबंधन की बैठक को लेकर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने दिया इनपुट:
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार सुबह होटवार जेल पहुंचे। वहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंबी बातचीत की। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर झामुमो और इंडी गठबंधन की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन को इनपुट दिया है। चंपाई ने इसके पहले भी 4 अप्रैल को हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात की थी। गौरतलब है कि इडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की शाम गिरफ्तार किया था, तब से वह हिरासत में ही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version